शिवपाल यादव ने नई पार्टी के लिए किया आवेदन, मांगा ये चुनाव चिन्ह
September 28, 2018
लखनऊ, समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव की नई राजनीतिक पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी होगा. शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (पीएसपी) का निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर दिया है.
शिवपाल यादव ने निर्वाचन आयोग से कार, मोटर साइकिल या चक्र चुनाव चिह्न की मांग की है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह पर जल्द फैसला लेने की उम्मीद है. कहा जा रहा है अगले हफ्ते तक पार्टी को सिंबल भी मिल जाएगा. शिवपाल अपनी पार्टी के झंडे को पहले ही जारी कर चुके हैं.
सेक्युलर मोर्चा बनाने से पहले ही शिवपाल सिंह ने राजनीतिक दल के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी. उन्होंने अपने दल का पंजीकरण प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से कराया है. 24 सितंबर को वह निर्वाचन आयोग में इसी वजह से गए थे. उन्होंने आयोग से जो चुनाव चिह्न मांगे हैं उनमें कार, मोटर साइकिल व चक्र शामिल हैं.
बतादें शिवपाल यादव ने साफ किया है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएसपी के चुनाव चिह्न पर सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. शिवपाल का दावा है कि वे समाजवादी पार्टी में उपेक्षित नेताओं और छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना है कि कई छोटी पार्टियां उनके साथ हैं. शिवपाल यादव अभी जसवंतनगर से सपा के विधायक हैं.