इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करना भाजपा की आदत -सीताराम येचुरी
June 26, 2018
नयी दिल्ली , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की वामपंथी दलों पर की गयी टिप्पणी पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज एक ब्लाग में लिखा था कि आपातकाल के खिलाफ संघर्ष में वामपंथी दलों ने सक्रिय रुप से भाग नहीं लिया था । येचुरी ने इस पर कहा कि इतिहास को तोड़मरोड़ कर पेश करना भाजपा की आदत है । इतिहास गवाह है कि माकपा ने लोकतंत्र की बहाली के लिए किस तरह की शहादत दी है ।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने कहा कि इतिहास में यह भी दर्ज है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख ने आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 20 सूत्री कार्यक्रम के समर्थन में दो पत्र लिखे थे । येचुरी ने कहा कि माकपा तथा भाकपा दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों ने आपातकाल का सक्रिय रुप से विरोध किया था ।
आपातकाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की वामपंथी दलों पर की गयी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज कहा कि उन्होंने तथा अरुण जेटली ने छात्र नेता के रुप में आपातकाल के खिलाफ संघर्ष किया था और वह अब अरुण जेटली की आरएसएस-भाजपा सरकार के संस्थागत आपातकाल का विरोध कर रहे हैं ।
अरुण जेटली ने अपने ब्लाग में कहा है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आपातकाल का समर्थन किया था तथा माकपा ने इसके खिलाफ संघर्ष में सक्रिय रुप से हिस्सा नहीं लिया था । सीताराम येचुरी ने आज कहा कि लोकतंत्र की बहाली के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो शहादत और त्याग किया है वह इतिहास में दर्ज है ।