लखनऊ, ‘‘सोशल मीडिया बेस्ट केम्पेंनिग ‘‘ में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार अबकी बार त्तर प्रदेश में चलाये जा रहे राज्य पोषण मिशन प्राप्त हुआ है।
अखिलेश यादव का मध्य प्रदेश का ये चुनावी दौरा- एक नजर
बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ने खोला जुमलों का राज….
निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में मातृ, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने तथा मातृ एवं बाल पोषण में सुधार लाने हेतु कटिबद्व है, जिस हेतु चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार सहित अन्य विभागों के माध्यम से अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं हैं। ज़मीनी स्तर पर संचालित योजनाओं की सार्थकता के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश को ‘‘सोशल मीडिया बेस्ट केम्पेंनिग‘‘ में उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
उन्होने बताया कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने के लिये कुपोषण मुक्त गाँव का होना अत्यंत आवश्यक है। इसके अन्तर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से गर्भावस्था के दौरान उचित देखभाल, स्तनपान, एनीमिया, स्वच्छता, शिक्षा, आजीविका को समाहित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप ही माॅ एवं बच्चे के स्वास्थ्य परिवार पोषण स्तर में समग्र सुधार हो रहा है।