समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खान ने केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए एकबार फिर प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी से अभी किसी का नाम प्रधानमंत्री के पद के लिए आगे नहीं किया गया है. अगर आप लोग कहेंगे तो मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम का भी ऐलान करवा दूंगा.
उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है जबकि प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने वादा किया था कि हर साल वह दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. महंगाई लगातार बढ़ रही है और सरकार इसपर लगाम नहीं लगा पा रही है. पिछले चार सालों में रिकॉर्ड तोड़ काला धन देश से बाहर गया है और सरकार कुछ नहीं कर पाई.
आजम खान ने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख लोगों को भ्रमित न करें. मोहन भागवत को गंगा सफाई, बीफ एक्सपोर्ट, महंगाई, गोरखपुर में मर रहे बच्चों के बारे में बोलना चाहिए. भागवत वह बात करें जो लोगों को समझ में आएं. आजम खान भागवत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जो उन्होंने विश्व हिंदू सम्मलेन में कही थीं. भागवत ने शिकागो सम्मलेन में कहा था कि हिंदू किसी का विरोध नहीं कर सकते, लेकिन कुछ लोग हिंदुओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसके लिए लोगों को तैयार रहना होगा.