सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को लिखा पत्र, इस पार्टी से दूर रहने की दी सलाह
April 27, 2018
मुंबई , समाजवादी पार्टी के एक प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर गठबंधन को लेकर आगाह किया है।
हाल में हुए मुंबई मनपा प्रभाग समिति अध्यक्ष के चुनाव का हवाला देते हुए अबू आजमी ने लिखा कि 19 अप्रैल, 2018 को चुनाव था। आजमी के विधानसभा क्षेत्र के इस इलाके में समाजवादी पार्टी के 5 नगरसेवक हैं। चुनाव मे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए 3 नगरसेवकों का समर्थन चाहिए था, जबकि यहां कांग्रेस-एनसीपी व एमआईएम के एक-एक नगरसेवक हैं। एसपी के उम्मीदवार को वोट देने के लिए उन्होंने मुंबई कांग्रेस के सभी नेताओं आला नेताओं से बात की, इसके बावजूद कांग्रेस के इकलौते नगरसेवक विठल लोकरे ने शिवसेना के उम्मीदवार को वोट दिया।
अबू आजमी ने कहा कि कांग्रेस शिवसेना के साथ जा रही है, तो समाजवादी पार्टी उनका साथ कैसे दे सकती है? अबू आसिम आजमी ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिख कर कांग्रेस जैसी दगाबाज पार्टी से संबंध न रखने की सलाह दी है.अपने पत्र में आजमी ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा सपा को धोखा देती है. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा के चुनाव प्रचार में एसपी नेता अखिलेश यादव को अपना स्टार प्रचारक बनाया है. आजमी ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार-प्रसार से दूर रहने की गुजारिश की है।