चुनाव आयोग का खास ऐप, सिर्फ एक शिकायत पर, नही बच पायेंगे धांधली करने वाले नेताजी
October 8, 2018
नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने चुनावों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन रोकने, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने तथा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए प्रौद्योगिकी एप्लीकेशंस का सहारा लिया है. चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में सूचित करने के लिए लोगों के एंड्रॉएड फोन में ‘सी-विजिल’ एप विकसित किया है.
आगामी चुनावों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना अब आसान नहीं होगा. चुनाव आयोग ने तकनीक की मदद से नियम तोड़ने वाले नेताओं पर नकेल कसने के लिये C-VIGIL APP नाम का ऐसा ऐप तैयार किया है, जिससे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और समर्थक आसानी से पकड़ में आ सकेंगे.
चुनाव आयोग ने एक जारी विज्ञप्ति में कहा, “आचार संहिता उल्लघन की सूचना देर से मिलने से अब तक दोषी सजा से बचते आए हैं। इसके अतिरिक्त तस्वीरें या वीडियो जैसे साक्ष्यों की कमी के चलते शिकायतों की पुष्टि करने में परेशानी होती है.”विज्ञप्ति में कहा गया है कि ज्यादातर शिकायतें गलत होती हैं.
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए भी प्रौद्योगिकी एप्लीकेशंस का सहारा लिया है. आयोग द्वारा कुछ ऐप उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं, जो अनावश्यक दौड़ भाग से बचायेंगे. जिसके जरिए जुलूस, वाहन, कैंप कार्यालय खोलने आदि के लिए मंजूरी भी ऑनलाइन मिल जाएगी यानी नेताओं को चुनाव अधिकारियों के दफ्तर की परिक्रमा नहीं करना होगी.