अखिलेश यादव के समर्थन में उतरे योगी के मंत्री,दिया ये बयान….
August 3, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव को सरकारी आवास के सामानों को लेकर जारी नोटिस पर तंज कसा।
कैबिनेट मंत्री व सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले के विवाद पर वाराणसी सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “जब भी हम या कोई अन्य सरकारी आवास में ठहरता है तो जाने के बाद जांच होती है। कहीं कोई कुण्डी, जग या तौलिया लेकर तो नहीं भागा। लेकिन इतने दिन बाद जांच क्यों?
उन्होंने अपना उदाहरण पेश करते हुए कहा कि मै कमरा नंबर एक में रुका हूं। अगर एक महीने बाद कोई यह कहे कि ओमप्रकाश राजभर यहां से तौलिया चुरा ले गए तो कोई मानेगा। ऐसे में जब कोई कमरा खाली करें या बंगला खाली करें तो उसकी सुपुर्दगी की जाती है। उसके बाद कर्मचारी और अधिकारी चेक करते हैं कि किसी मंत्री का या किसी रहने वाले का कोई सामान तो नहीं छूट गया या कुछ झटके में चला तो नहीं गया। यह उनकी जिम्मेदारी है, जो लोग वहां पर रख रखाव में लगे थे।