लोगों की जुबान से बरबस निकला- अखिलेश यादव कल भी मुख्यमंत्री थें और कल भी रहेगें ?
June 17, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता का आलम यह है कि अखिलेश यादव के पहुंचते ही जिन्दाबाद के नारे लगतें हैं। खुशी मे लोग कह उठतें हैं-अखिलेश यादव कल भी मुख्यमंत्री थें और कल भी रहेगें ?
अखिलेश यादव ईद के मौके पर लखनऊ के ईदगाह गये, जहाॅ अखिलेश यादव के पहुॅचते ही अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगने लगे। इमाम फिरंगी महली ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इस्तकबाल किया। उसके बाद अखिलेश यादव ने टीले वाली मस्जिद जाकर सभी को ईद की बधाई दी।
अखिलेश यादव सुबह 10ः00 बजे से लेकर शाम तक जहाॅ से गुजर रहे थे, सैकड़ो की तादाद में लोग रास्ते में गुलदस्ते लेकर खड़े थे और अखिलेश यादव संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं का नारा लगा रहे थे। व्यापार मण्डल, नौजवानों के संगठन ने कई स्थानों पर अखिलेश यादव का फूल मालाओं से स्वागत किया। पूरे रास्ते युवाओं का जोश देखने लायक था। लोगों का कहना था कि आप फिर मुख्यमंत्री बनेगें। टीले वाले मस्जिद पर एक शायर ने कहा कि अखिलेश यादव कल भी मुख्यमंत्री थें और कल भी रहेगें।
इस अवसर पर, अखिलेश यादव ने कहा कि ईद सद्भाव, भाईचारा और सुख-शांति का संदेश देता हैं। हमारे देश में ईद, दिवाली, बड़ा दिन और नये साल के उत्सव हर्षाेल्लास से मनाये जाते हैं। अखिलेश यादव आज लखनऊ में जहां गरीब से गरीब लोगों से मिले वहीं अवध के नवाब खानदान से भी मिले। इसके अतिरिक्त उन्होने राजा महमूदाबाद और प्रो0 अली से मिलकर ईद की बधाई दी। अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन सहित लगभग एक दर्जन लोगों के घर जाकर ईद की मुबारकबाद और भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।