समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी तो पहले ही खुलकर सामने आ चुकी हैं. अब बची कांग्रेस और रालोद की घोषणा 14 अप्रैल को हो सकती है. बाबासाहेब के जन्मदिवस के मौके पर अंबेडकरवादी, लोहियावादी, गांधीवादी और चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर चलने की बात करने वाले चार बड़ी पार्टियों के नेता एक मंच पर आ सकते हैं.
सब साथ मिलकर 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार बसपा और सपा की ओर से मुख्य रूप से मायावती और अखिलेश यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.वहीं कांग्रेस की ओर से यूपी प्रभारी गुलामनबी आजाद और राजबब्बर शामिल हो सकते हैं. दूसरी ओर रालोद से खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रालोद की ओर जयंत चौधरी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ सकते हैं.
ये समारोह लखनऊ में होने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो इसी मंच पर ये चार पार्टियां एक गठबंधन में बंधकर 2019 का चुनाव साथ लड़ने की घोषणा भी कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार समारोह की तैयारियां शुरु हो गई हैं. मंडल और जिलास्तर पर भी इस तरह के कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाने की तैयारी चल रही है.