यूपी मे हालात बद्तर, अब भाजपा विधायकों से मांगी जा रही रंगदारी, सीएम से की शिकायत
May 23, 2018
गाजियाबाद , यूपी मे कानून-व्यवस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब सत्ताधारी दल भाजपा के विधायक रंगदारी से परेशान होकर मुख्यमंत्री से बचाव के लिये गुहार लगा रहें हैं।
भाजपा की विधायक अनीता लोधी से कथित रूप से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। डिबाई की विधायक ने पुलिस से कहा कि उन्हें 19 मई को छह मैसेज मिले जिनमें रंगदारी मांगी गयी। विदायक से रंगदारी मांगने का यह मामला इंदिरापुरम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यूपी मे, यह इकलौता मामला नही है सीतापुर के भाजपा विधायक से भी इसी प्रकार रंगदारी मांगी गई और हत्या की धमकी दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि साइबर अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है और विधायक के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को दुबई में रहने वाला अली बुदेश भाई बताया और तीन दिन में पैसे ना देने पर विधायक के परिवार के तीन लोगों को जाने से मारने की धमकी दी। विधायक अनीता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी दी है और मुख्यमंत्री ने उन्हें कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया।