पंजाब,भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई को आज उस समय एक झटका लगा जब अनुसूचति जाति जनजाति अधिनियम को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘गुमराह करने वाले रवैये’ और पार्टी पर ‘दलित-विरोधी’ नीतियों के विरोध में पूर्व विधायक चौधरी मोहन लाल बंगा बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये.
पंजाब में पूर्व विधायक और भाजपा नेता चौधरी मोहन लाल बंगा आज बसपा में शामिल हो गए. ब्लॉक समिति अध्यक्ष बलविंदर राम, ब्लॉक समिति सदस्य जसविंदर कौर, मेहलिआना गांव के पूर्व सरपंच सुरिंदर सिंह भी बंगा के साथ बसपा में शामिल हो गए.
बहुजन समाज पार्टी की पंजाब इकाई के प्रभारी मेघराज और अन्य नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बंगा ने कहा कि वह मोदी सरकार की कथित गरीब विरोधी और दलित विरोधी नीतियों से परेशान थे. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार के इशारे पर ही एससी/ एसटी अधिनियम को कमजोर किया गया है.