आखिर क्यों है ये बच्चा अखिलेश यादव के दिल के बेहद करीब..? दी ये अहम जिम्मेदारी
August 21, 2018
लखनऊ ,आखिर क्यों उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिल के बेहद करीब है ये बच्चा? उन्होनें इस बच्चे को ये अहम जिम्मेदारी दी है.
अखिलेश यादव लोकसभा के चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत 16 सितंबर से करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए इस अभियान की शुरुआत खजांची परिवार द्वारा की जाएगी. नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में लगी महिला का प्रसव हो जाने के बाद जन्मे बच्चे को अखिलेश यादव ने तब खजांची नाम दिया था.
कानपुर देहात के इस परिवार के बच्चे खजांची को हरी झंडी दिखाने के लिए बुलाया गया है. इस साइकल यात्रा का समापन भी खजांची करेगा. इस साइकल यात्रा के जरिए जनसंवाद भी होगा. इसमें भाजपा और सपा के कामों का अंतर बताया जाएगा.
वह इस बार कन्नौज से साइकल यात्रा निकालकर चुनावी अभियान शुरू करेंगे. साइकल यात्रा की शुरुआत आगरा एक्सप्रेस वे पर होगी. यह एक्सप्रेस वे अखिलेश यादव ने ही बनवाया था.
साइकल यात्रा का संदेश हक और सम्मान रखा गया है. सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि यह यात्रा 16 सितंबर को ठठियामंडी (कन्नौज) से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी तक 50 किलोमीटर की होगी. उन्होंने बताया कि हमारी यह साइकल यात्रा लोकसभा चुनावों के लिए विजय यात्रा है.