नोएडा की विमला बाथम को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। लखनऊ की सुषमा सिंह व गोरखपुर की अंजू चौधरी उपाध्यक्ष बनी हैं। साथ ही सरकार ने 21 सदस्य भी नामित कर दिए। मुख्यमंत्री योगी ने सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां कर दीं। महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने विमला बाथम सहित सभी की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए होगी।
सरकार ने वाराणसी की मीना चौबे, मेरठ की राखी त्यागी, बिजनौर की अवनी सिंह, आगरा की निर्मला दीक्षित, अलीगढ़ की मीना कुमारी व रामसखी कठेरिया, झांसी की डॉ. कंचन जायसवाल, बांदा की प्रभा गुप्ता, कानपुर की पूनम कपूर, लखनऊ की रश्मि जायसवाल, कुमुद श्रीवास्तव, शशिबाला भारती, सुनीता बंसल व मनोरमा शुक्ला, इलाहाबाद की ऊषारानी गौतम, अनामिका चौधरी व अनिता सचान, सुलतानपुर की सुमन सिंह, जौनपुर की शशि मौर्या, आजमगढ़ की संगीता तिवारी व गोरखपुर की निर्मला द्विवेदी को सदस्य नामित किया है। इनकी नियुक्ति भी एक वर्ष के लिए होगी।
सरकार ने महिला आयोग में चार पुराने सदस्यों का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है। इनमें शामली की प्रियंवदा तोमर, इलाहाबाद की अनीता सिंह, फीरोजाबाद की सुमन चतुर्वेदी व बस्ती की इन्द्रवास सिंह शामिल हैं। सरकार ने इनके कार्यकाल समाप्ति की तिथि से एक साल की अवधि बढ़ाई है।
मुरादाबाद के विशेष गुप्ता को राज्य बालक अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। साथ ही सदस्यों के छह रिक्त पदों पर भी नियुक्ति कर दी। इनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है। महिला कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसके आदेश जारी कर दिए। सदस्यों में लखनऊ की डॉ. शुचिता चतुर्वेदी, वाराणसी के डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव, आगरा के डॉ. साक्षी बैजल व बेबीरानी मौर्य, खीरी की प्रीती वर्मा व इलाहाबाद की नीता साहू शामिल हैं।