योगी के मंत्री ने दिया ये बयान, सपा बसपा गठबंधन को लेकर बीजेपी की सांसे अटकी…
September 9, 2018
लखनई, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री ने सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर ये बयान दिया.उन्होनें कहा की सपा बसपा के गठबंधन होने से बीजेपी की सासें अटकी हुई है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्षी दलों का महागठबंधन हो जाता है तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है. ओमप्रकाश राजभर ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अगर सपा, बसपा और कांग्रेस एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ती है तो बीजेपी के लिए हालात मुश्किल हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार में गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे इस गठबंधन में किसी तरह का फायदा नहीं मिला है. यहां तक कि मुझे पार्टी के लिए ऑफिस तक नहीं मिल पाया है. राजभर इससे पहले भी अपने सहयोगी बीजेपी को कई बार निशाना बना चुके हैं.