नई दिल्ली,राजधानी के घरेलू उपभोक्ता सरकार के बिजली बिल हाफ योजना से वंचित हो सकते हैं।उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए 15 मार्च से पहले कंपनी दर से बकाए बिजली बिल का पूरा भुगतान करना होगा।
राज्य सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल को आधा कर घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दे रही है, इसके साथ ही फ्लैट रेट की दर 100 रुपए प्रतिमाह से घटकर 50 रुपए कर दी गई है। जो 1 मार्च से लागू हो चुकी है। लेकिन जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
छग पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के इडी जे.आर. नेताम ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली खपत पर घरेलू उपभोक्ताओं को आधा बिल का ही भुगतान करना है। यह लाभ 1 मार्च से मिलना शुरू हो गया है, जो अप्रैल में मिलने वाले बिजली बिल में सब्सिडी के साथ आएगा। लेकिन जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है। ऐसे लोगों को योजना का लाभ तब तक नहीं मिलेगा। जब तक वे बकाया बिल का भुगतान नहीं करते हैं।