Breaking News

आज 08 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना मना रही अपना 84वीं वर्षगांठ

cycilलखनऊ, वायु सेना स्टेशन बख्शी का तालाब (बीकेटी) लखनऊ से वायु सेना की 84वीं वर्षगांठ पर शाहजहांपुर के लिए साहसिक साइकिल अभियानदल को स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन तरूण चौधरी ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विंग कमांडर जेडी मसुरकर के नेतृत्व में आयोजित इस साइकिल अभियान दल में पांच वायु सेना अधिकारियों सहित चार एयरमैन शामिल थे। अभियान दल के सदस्य शाहजहांपुर पहुंचकर वहां छावनी स्थित केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान शाहजहांपुर में अभियान दल के साथ वहां की इंफैन्टी ब्रिगेड ने सच्ची ज्वाइंटमेनशिप का परिचय देते हुए अपने एक साइकिल अभियान दल को वायु सेना के साइकिल अभियान दल के साथ वापसी बीकेटी के लिए रवाना किया। इस अभियान दल के सदस्यों को वायु सेना स्टेशन बीकेटी पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अभियान दल ने कुल 340 किमी की दूरी तय की।

आज 08 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना अपनी 84वीं वर्षगांठ मना रही है। भारतीय वायु सेना ने न केवल अपने आदर्श वाक्य टच द स्काई विद ग्लोरी को अपनाते हुए अपार उपलब्धियां हासिल की है, बल्कि सायकिल अभियान के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *