कट्रीना नहीं करना चाहती सलमान के बारे में बात

salmanनई दिल्ली, कट्रीना कैफ और सलमान खान के बीच रिश्ते इन दिनों सामान्य हैं। रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कट्रीना ने अपना दुख सलमान के साथ ही शेयर किया था। ऐसे में जब सलमान खान से जुड़े सवाल को कट्रीना ने अनदेखा किया, तो देखने वाले हैरान रह गए। कट्रीना ऐसा कैसे कर सकती हैं? कट्रीना कैफ ऐसे में सलमान खान से जुड़े सवाल को अनदेखा कैसे कर सकती हैं, जब वह सोशल मीडिया पर श्बार बार देखोश् को प्रमोट कर रहे हैं? सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह कट्रीना की श्बार बार देखोश् के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘फ्रीकी अली’ को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म श्बार बार देखोश् की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद जब कट्रीना थिएटर से बाहर आईं, तो मीडिया ने उनसे कई सवाल किए। कट्रीना ने कई सवालों का जवाब दिया। लेकिन जैसे ही एक रिपोर्टर ने कट्रीना से सलमान से जुड़ा सवाल पूछा, तो उन्होंने इसे अनदेखा कर दिया। वह बिना सवाल का जवाब दिए, वहां से चली गईं। यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। बता दें कि कट्रीना-सिद्धार्थ की श्बार बार देखोश् और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘फ्रीकी अली’ आज ही के दिन रिलीज हुई हैं। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button