कॉलेज के दिनों में कर चुकीं हूं, रैगिंग का सामना -एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा

167252-sonakshi-700लखनऊ /मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा कॉलेज के दिनों में रैगिंग का सामना कर चुकीं हैं। सोनाक्षी ने बताया उनकी आने वाली फिल्म ‘अकीरा’ में रैगिंग का मुद्दा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मैं इससे एसएनडीटी वूमेंस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में गुजर चुकी हूं। यह लड़कियों का कॉलेज था लेकिन रैगिंग उनके दोस्त बनाने का तरीका था। जिन लोगों ने मेरी रैगिंग की या मैंने जिनकी की, आज वे सभी दोस्त हैं। मुझे लगता है कि यह मजेदार प्रक्रिया होनी चाहिए।’

 फिल्म ‘अकीरा’ में एक्शन अवतार में नजर आने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि जब वह इस प्रकार की एक्शन फिल्में करते थे, तब सोनाक्षी जितनी लगन उनमें नहीं थी।शत्रुघ्न ने कहा, ‘सोनाक्षी ने ‘अकीरा’ को इतने समर्पण और ध्यानपूर्वक तरीके से किया है, जितना मैं अपने समय में नहीं करता था। वह मेहनती हैं।’ शत्रुघ्न ने कहा, ‘अब फिल्म की रिलीज और इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है। मैं खुश हूं कि ‘अकीरा’ में सोनाक्षी के प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। यहां तक कि बॉलीवुड से मेरे दोस्त और साथी भी उसकी तारीफ कर रहे हैं।’

एआर मुरुगादोस निर्देशित फिल्म दो सितम्बर को रिलीज होगी। इसमें अनुराग कश्यप और कोंकणा सेन शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button