Breaking News

जेल में हुआ दंगा, हुई कई लोगों की मौत….

नई दिल्ली,तजाकिस्तान की एक जेल में दंगा भड़कने की वजह से 32 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में इस्लामिक स्टेट समूह के 24 सदस्य और 3 गार्ड शामिल हैं.कानून मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पांच कैदियों और तीन गार्ड को कुछ कैदियों ने पहले ही मार दिया था.

चिकन खाने से हुई एक व्यक्ति की मौत

पहले गर्भवती लड़की की हत्या, फिर गर्भ से इस तरह से निकाला बच्चा

स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षाबलों को सख्त होना पड़ा, इस दौरान कैदियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसमें अन्य लोगों की मौत हुई है. यह जेल वखदात में स्थित है जो राजधानी दशांबे से 17 किमी की दूरी पर स्थित है. इस जेल में करीब 1500 कैदी बंद हैं.

चूर चूर नान पर कोर्ट ने दिया ये फैसला,जानिए पूरा मामला….

इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल,जानिए क्यों….

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कैदियों के एक समूह ने एक यह विद्रोह शुरू किया. इस दौरान पहले उन्होंने 5 कैदियों को चाकू से गोद कर मार डाला और इसके बाद तीन गार्ड की हत्या कर दी. उसके बाद उन्हीं की बंदूक लेकर उन्होंने जेल की मेडिकल फैसिलिटी से कुछ कैदियों को बंदी बना लिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और 24 विद्रोही कैदियों को मार गिराया, वहीं 35 को हिरासत में ले लिया गया है. इसके बाद बंदी बनाए गए कैदियों को छुड़ा लिया गया और अब पूरी तहर से हालात काबू में हैं.

यूपी में निकली हजारों पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन…