Breaking News

दिल्ली एकदिवसीय: धौनी और गुपटिल की निगाह रिकॉर्डबुक पर

dhoniनई दिल्ली, भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुपटिल  फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह अपने लिए एक नया मुकाम हासिल करने पर होगी। गुपटिल जहां पांच हजार एकदिवसीय रन बनाने वाले पांचवें कीवी बल्लेबाज बनना चाहेंगे वहीं धौनी एकदिवसीय मैचों में 9000 रनों का आंकड़ा पार करना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें 61 रनों की जरूरत है।

गुपटिल से अधिक रन रास टेलर (5707), ब्रेंडन मैक्लम (6083), नेथन एस्टल (7090) और स्टीवन फ्लेमिंग (8007) ने ही बनाए हैं। यही नहीं, अगर धौनी इस मैच में सात छक्के लगा लेते हैं तो वह एकदिवसीय क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। अगर धौनी ऐसा नहीं भी कर सके और सिर्फ तीन छक्के लगाने में सफल रहे तो वह सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक 195 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। भारतीय टीम ने बीत 11 साल में फिरोजशाह कोटला मैदान पर एक भी एकदिवसीय मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में धौनी के सामने इस रिकॉर्ड को भी बरकरार रखने की चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com