Breaking News

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 12 व 13 को विशेष अभियान दिवस

voteलखनऊ,जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 व 13 नवम्बर 2016 को विशेष अभियान तिथियाॅं निर्धारित है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त किये गये समस्त बूथ लेबिल अधिकारियों एवं पदाभिहित अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह 12 व 13 नवम्बर 2016 को प्रातः 9 बजे से सायंकाल 6 बजे तक अपने आवंटित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर जनसामान्य को निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण करायेंगे और उनसे आवश्यकतानुसार प्रारूप-6,7,8 एवं 8ए प्राप्त करेगें और पावती रसीद सम्बन्धित व्यक्ति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद लखनऊ में अनुमोदित किये गये 1,443 सभी मतदान केन्द्रो के भवनों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के धारा-160 के अन्तर्गत 12 एवं 13 नवम्बर 2016 हेतु आवश्यकतानुसार भवन के कमरे, बरामदा एवं फर्नीचर को बी0एल0ओ0 के प्रयोगार्थ तत्काल प्रभाव से अधिग्रहीत किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सुपरवाइजरों, सेक्टर अधिकारियों एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमण कर उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे।

यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील की है कि निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार प्रारूप-6,7,8 एवं 8ए को भरकर सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर उपस्थित बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी के पास जमा करे और पावती रसीद अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *