नोटबंदी से किसानो को हो रहा सबसे ज्यादा नुकसान-शरद यादव

नई दिल्ली, नोटबंदी के आज 31वें दिन भी संसद में बहस शुरु हुई, लेकिन दोनों सदनों में नोटबंदी पर भारी हंगामा हुआ है। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी। इस हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को १४ दिसम्बर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। नोट बंदी को लेकर देश भर के लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
राज्य सभा में आज सांसद मे शरद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम काले धन के खिलाफ हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए। शरद यादव ने ये भी कहा कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही हुआ है।
नोटबदी पर मायावती ने कहा की नोटबंदी का आज 31वा दिन है लेकिन अभी भी कोई सुधार नही एटीएम पर अभी भी कतारे लगी हुई है। उन्होने नोटबंदी की जेपीसी , संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की है।