नई दिल्ली,यूपी के गोरखपुर से महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस इंजन मध्य प्रदेश के पवई रेलवे स्टेशन से पहले डिब्बों को छोड़कर एक किमी दूरी तक चला गया. फिलहाल, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
अब जानवर की कोख से पैदा होगा इंसान…
गणित के इस सवाल को, क्या आप कर सकते हैं हल..?
हादसे के बाद यात्री दहशत में दिखे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने रेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यात्रियों का कहना है कि अगर ट्रेन किसी घाट सेक्शन पर होती तो गंभीर हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक ट्रेन 2 बजकर 11 मिनिट पर गंजबासौदा से भोपाल की ओर निकली थी. इस बीच पवई रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग खुलने से इंजन ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गई.
इस मशहूर टीवी शो में नजर आएंगे पीएम मोदी…
आखिर गोविंदा को क्यों करनी पड़ी दूसरी शादी….
वहीं, घटना का पता चलने पर पवई स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इंजन को वापस लाए. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को फिर से डिब्बों में जोड़ा गया. गंजबासौदा स्टेशन प्रबंधक एसके पाल का कहना है कि कपलिंग खुलने से यह घटना हुई. आधे घंटे बाद इंजन को डिब्बों से जोड़कर रवाना कर दिया.