बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट को मिली तेजाब फेंकने की धमकी
January 8, 2019
नई दिल्ली, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने कभी नहीं सोचा होगा कि वो ‘बिग बॉस 12’ की विनर बनेंगी. अब जब उनका यह बड़ा सपना पूरा हो चुका है तो उन्हें इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है.
सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग दीपिका के बर्ताव और हर टास्क को बखूबी निभाने को लेकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि विनर दीपिका को नहीं बल्कि श्रीसंत को होना चाहिए था. दीपिका के जीतने के बाद से ही श्रीसंत के फैंस के बीच गुस्सा है लेकिन एक फैन ने तो हद ही कर दी.
एक फैन ने सोशल मीडिया पर दीपिका कक्कड़ पर तेजाब फेंकने की धमकी दे डाली है. दीपिका ने ट्विटर के जरिये धमकी देनेवाले सिरफिरे फैन का ट्वीट मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उसपर तुरंत एक्शन लेने की मांग की है.