बिना अनुमति सभा को रोकने पर, इस उम्मीदवार ने की, दरोगा की पिटाई
April 11, 2019
इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों ने कथित रूप से एक दरोगा के साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि जिले के भरेह इलाके के पर्थरा स्थित रामजानकी मंदिर परिसर मे बिना अनुमति सभा कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने पर भाजपा उम्मीदवार डा. कठेरिया और समर्थको ने एक दरोगा की पिटाई कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि बिना अनुमति भाजपा की सभा को क्षेत्र के उम्मीदवार डॉ राम शंकर कठेरिया संबोधित कर रहे थे जिसे रोकने के लिये भरेह थाना पुलिस ने दरोगा गीतम पाल को भेजा था। सभा काे रोकने की कोशिश में गीतम पाल को डा कठेरिया ने जमकर पीटा। वारदात के समय भरथना की भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया मौके पर थी।
उन्होने बताया कि चुनाव आचार संहिता के क्रम में बिना अनुमति सभा को रोकने पर दरोगा ने वीडियोग्राफी करने की कोशिश की जिस पर उसकी पिटाई कर दी गयी। भाजपा उम्मीदवार और उनके अन्य समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इस पूरे मामले से अवगत कराया जा रहा है । इस मामले में डा0 कठेरिया की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।