Breaking News

ब्रिटिश काउंसिल भारत में करा रही मूवी मैराथन

movisनई दिल्ली,  ब्रिटिश काउंसिल की ओर से शुरू किए गए कार्यक्रम 20 फिल्में 20 हफ्ते के तहत देशभर में 20 ब्रिटिश फिल्में दिखाई जाएंगी। 20 हफ्तों तक चलनेवाले इस मूवी मैराथन की शुरुआत को हो चुकी है, यह जनवरी 2017 तक चलेगी। मूवी मैराथन के तहत नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़, हैदराबाद और बेंगलुरू में कुछ चुनिंदा सबसे अच्छी ब्रिटिश फिल्में दिखाई जाएंगी। ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के निदेशक एलन जेमेल ओबे ने एक बयान जारी कर बताया, फिल्में मनोरंजन का एक शाश्वत स्रोत है और यह भौगोलिक सीमाओं से परे है तथा लोगों को करीब लाती है।

20 फिल्में 20 हफ्ते कार्यक्रम फिल्मों के इस साझे प्यार का जश्न मनाने का अनूठा पहल है और यह ब्रिटिश सिनेमा के सबसे अच्छे काम को देश भर प्रदर्शित कर भारत को ब्रिटेन की संस्कृति से परिचित कराना है। हर हफ्ते एक सिनेमा दिखाने की योजना के तहत ब्रिटिश काउंसिल के 9 केंद्रों में 20 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें हर हफ्ते एक फिल्म दिखाई जाएगी, जो अलग-अलग विषयों पर आधारित होंगी। इनमें बच्चों की फिल्मों से लेकर ड्रामा फिल्में तक होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *