Breaking News

मायावती की तुलना वैश्या से करने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता के खिलाफ लखनऊ मे एफआईआर दर्ज

mayawati FIRलखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की तुलना वैश्या से करने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ लखनऊ मे एफआईआर दर्ज हो गई है। बसपा ने बीजेपी को घेरते हुए लखनऊ में दयाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इससे पहले, मायावती ने राज्य सभा में इस मामले पर बोलते हुए चेतावनी दी थी कि अगर दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो लोग सड़कों पर उतर आएंगे और इसके लिए वे जिम्‍मेदार नहीं होंगी।

बसपा नेताओं की शिकायत पर लखनऊ में एससी/एसटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। देर रात राजधानी के हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बसपा नेता मेवालाल गौतम की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में दयाशंकर सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्‍ट तथा भारतीय दंड सहिता की धाराएं लगाई गई हैं। प्राथमिकी के साक्ष्य के रूप में दयाशंकर सिंह द्वारा मऊ में मायावती के खिलाफ की गई टिप्पणी की रिकॉर्डिग की सीडी भी प्रस्तुत की गई है। बसपा ने इस मामले में दयाशंकर सिंह की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये राजनीतिक घेराबंदी शुरू कर दी है। बसपा ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए अपने सभी नेताओं को लखनऊ बुलाया है।

बीएसपी में मोटी रकम लेकर टिकट बेचे जाने को लेकर दयाशंकर ने मायावती पर ऐसी टिप्पणी कर दी थी जिसने सियासी बवाल को जन्म दे दिया है। दयाशंकर ने कहा था, ‘मायावती टिकट बेच (चुनाव लड़ने के लिए) रही हैं…वे बेहद बड़ी नेता हैं, तीन बार की मुख्यमंत्री… लेकिन वे उन्हें टिकट दे रही हैं जो उन्हें एक करोड़ रुपये दे रहा है। यदि दोपहर को कोई दो करोड़ रुपये लेकर आ जाएगा तो वे उसे टिकट दे देंगी। यदि कोई शाम को तीन करोड़ लेकर आएगा तो वे पिछले प्रत्याशी का टिकट खारिज करते हुए उसे बतौर प्रत्याशी चुन लेंगी। उनका चरित्र….. से भी बदतर है।’

दयांशकर सिंह के इस बयान पर आज संसद में खूब हंगामा हुआ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। मामले में सख्‍त तेवर अपनाने के संकेत देते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने संसद में कहा, ‘देश को उस नेता को माफ नहीं करना चाहिए जिसने मुझे अपशब्‍द कहे।’ संसद में इस दौरान कई नेता उनके पक्ष में खड़े नजर आए। मायावती ने कहा, ‘संसद में और बाहर, ज्‍यादातर लोग मुझे ‘बहनजी’ या ‘बहन’ कहकर संबोधित करते हैं। ऐसे में जिस शख्‍स ने मेरे लिये ऐसा बयान देकर मुझे नहीं बल्कि अपनी बहन को ही अपशब्‍द कहे हैं। उन्‍होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा , ‘यदि इस व्‍यक्ति के खिलाफ उसकी पार्टी (बीजेपी) ने कार्रवाई नहीं की तो पूरे देशभर में प्रदर्शन किये जाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *