Breaking News

रेलकर्मियों को मिलेगा, 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस

rail1नई दिल्ली,   रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है। वित्तीय संकट के बावजूद, त्योहारी सीजन से पहले रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने की तैयारी है। पिछले चार साल से रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिलता आ रहा है।

नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने कहा कि हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है। सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। दशहरा से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है।

 

उन्होंने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रपये के बोनस का भुगतान है। माल ढुलाई में कमी तथा छोटी दूरी की ट्रेनों में रेल यात्रियों की संख्या में कमी की वजह से रेलवे, आमदनी में करीब 10,000 करोड़ रपये की कमी का सामना कर रही है।

सूत्रों के अनुसार,  78 दिन के बोनस प्रस्ताव पर अगले सप्ताह कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रपये का बोझ पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *