Breaking News

अगले तीन दिनों उमस भरी गर्मी के आसार

अमरावती, उत्तरी एवं दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यानम तथा रायलसीमा में अगले तीन दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर उमस भरी गर्मी रहने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। दैनिक मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 12 से 14 अप्रैल तक उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ आंधी चलने का अनुमान जताया गया है।

उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में 11 से 14 अप्रैल तक और रायलसीमा में 12 से 14 अप्रैल तक एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 15 और 16 अप्रैल के दौरान मौसम शुष्क रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को रायलसीमा के अनंतपुर में सबसे अधिक तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।