Breaking News

अब जेल में बंदी कर सकेंगे पढ़ाई लिखाई

कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिला जेल में लाइब्रेरी की स्थापना के साथ पढ़ाई के शौकीन कैदियों की हसरत पूरी हो सकेगी।

जेल अधीक्षक अजितेश कुमार की अनोखी पहल से जिला जेल के अंदर एक लाइब्रेरी का स्थापित किया है, जिसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेश चंद्र गुप्ता ने किया है। इस लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तको के माध्यम से अब जेल में निरुद्ध बंदी अपनी पढ़ाई की इच्छा पूरी कर सकेंगे।

इस लाइब्रेरी को सामाजिक संस्था हेल्प यू फाउंडेशन की सहायता से स्थापित किया गया है। इस लाइब्रेरी में ऐसी अनेकों पुस्तके रखी गई है जिसको जेल में निरुद्ध 18 से 21 वर्ष तक के बंदी पढ़ सकेंगे और अपनी आगे की पढ़ाई की इच्छा की पूर्ति कर सकेंगे।

अजितेश कुमार ने बताया कि बहुत से ऐसे बंदी जेल में निरुद्ध होते है जिनकी पढ़ाई जेल में बंद होने के बाद बाधित हो जाती है। ऐसे बंदियों के लिए शासन के निर्देश के क्रम में लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। इस लाइब्रेरी में आकर ऐसे बंदी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे।