Breaking News

अब दिल्ली का मशहूर होटल ताज मानसिंह होगा नीलाम…

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली के मशहूर पांच सितारा को लेकर बड़ा फैसला किया। कोर्ट की ओर से नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को होटल ताज मानसिंह की ई नीलामी का आदेश दे दिया। एनडीएमसी की ओर से कहा गया की होटल की नीलामी को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

बीएसएफ से बर्खास्त तेजबहादुर यादव ने कहा- हाईकोर्ट में करुंगा अपील

अगले दो हफ्तों में नीलामी हो जाएगी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि अगर टाटा ग्रुप नीलामी के जरिए होटल ताज मानसिंह नहीं हासिल कर पाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे छह माह के दरम्यान होटल को खाली करना होगा। बता दें कि एनडीएमसी ने टाटा ग्रुप की इंडियन होटल कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) को 33 साल के लिए लीज पर दिया था, जिसकी समयसीमा वर्ष 2011 में खत्म हो गई थी।

देश में संविधान न रहा, तो दलित- पिछड़े गुलाम बनकर रह जाएंगे: मायावती

जिसके बाद एनडीएमसी ने प्रॉपर्टी की नीलामी का निर्णय लिया। हालांकि टाटा की ओर से इस लीज को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। होटल को लेकर एनडीएमसी और टाटा ग्रुप के बीच की लड़ाई का मामला होईकोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा था। जिसे लेकर आज फैसला दिया गया।