Breaking News

इन इलाकों में गिरे ओले, प्रदेश में ठंड बढ़ी

नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में दो से तीन इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है।

अचानक बर्फबारी होते देखकर पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं लाहौल स्पीति जिले के कोकसर में भी ताजा बर्फबारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 10 अक्तूबर से मौसम साफ रहने के आसार हैं। शिमला, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा के कुछ इलाकों में बारिश हुई है।

चोटियों पर बर्फबारी भी हो रही है। बैजनाथ में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बर्फबारी व बारिश के बाद समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है।