नई दिल्ली,यूं तो भगवान गणेश की आराधना से संबंधित कई किस्से हमारे सामने आते हैं. कई दूसरे धर्मों के लोग भी उन्हें पूरे श्रद्धा भाव से पूजते हैं. लेकिन दुनिया में एक मुस्लिम देश ऐसा भी है, जहां की मुद्रा पर गणपति की फोटो है. जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया की. यहां की मुद्रा पर भगवान गणेश की फोटो मौजूद है.
इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल आबादी वाला सबसे बड़ा देश है. वहां 87 फीसदी मुसलमान, 9.87 फीसदी क्रिश्चियन, 1.69 फीसदी हिंदू और 0.72 फीसदी बौद्ध धर्म के मानने वाले बताए गए थे. ये आंकड़े 2010 की जनगणना के मुताबिक हैं. वहां के नोट पर गणपति क्यों विराजमान हैं. आइए जानते हैं. इंडोनेशिया की करेंसी को रूपिया कहते हैं. वहां, 20 हजार के नोट पर भगवान गणेश की फोटो है. गणेश को इंडोनेशिया में शिक्षा, कला और विज्ञान का देवता माना जाता है. नोट पर सामने की ओर गणेश की तस्वीर, पीछे की तरफ क्लासरूम की तस्वीर है, जिसमें टीचर और स्टूडेंट्स हैं. साथ ही नोट पर इंडोनेशिया के पहले शिक्षा मंत्री हजर देवांत्रा की भी तस्वीर है. देवांत्रा इंडोनेशिया की आजादी के नायक रहे हैं.
कहते हैं कुछ साल पहले इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई थी. वहां के राष्ट्रीय आर्थिक चिंतको ने काफी विचार कर बीस हजार का एक नया नोट जारी किया, जिस पर भगवान गणेश की तस्वीर को छापा गया.इंडोनेशियन नोट पर सिर्फ गणेश ही नहीं बल्कि इंडोनेशियन आर्मी का मैस्कॉट हनुमान है. वहां के एक फ़ेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर अर्जुन और श्री कृष्ण की मूर्ति लगी है.इंडोनेशिया शब्द का मूल अर्थ इंडियन आईलैंड निकलता है. ये शब्द लैटिन indus से लिया गया है. जिसका मतलब है, इंडिया. ग्रीक nesos का मतलब है आईलैंड. जैसे कि नाम से ज़ाहिर है, भारत और यहां की संस्कृति भी काफी मेल खाती है.
मुस्लिम बहुल आबादी वाले इंडोनेशिया में बाली एकमात्र ऐसा प्रांत है जो हिंदू बहुसंख्यक हैं. इंडोनेशिया का राष्ट्रीय प्रतीक गरुड़ (पक्षी) है. ये पक्षी, विष्णु की सवारी माना जाता है. वहां की नेश्नल एयरलाइन्स भी गरूड़ एयरलाइन्स है. वहां के बहुत से इंस्टिट्यूशन्स के नाम भी संस्कृत से हैं. जैसे कि इंडोनेशियन नेशनल पुलिस का नाम “राष्ट्र सेवकोटामा ” है. वहां की नेवी का नाम “जलस्वेव जयमहए” . ऐयरफोर्स का नाम “स्वभुआणा पक्ष” है.