इस पॉपुलर एक्ट्रेस को दो साल की जेल,वजह जान कर रह जायेगें हैरान

मुम्बई,  सरोजिनी और स्वारगिनी जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं अलका कौशल को दो साल की जेल हुई है. बजरंगी भाईजान में करीना मां के रोल में नजर आईं अलका को यह सजा चेक बाउंस होने के मामले में हुई है.

 यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

 अलका ने टीवी शो बनाने के लिए पंजाब के लागड़िया गांव के रहने वाले एडवोकेट सुखबीर सिंह से 50 लाख रुपए लिए थे. जब अवतार ने पैसे वापस मांगे तो अलका ने उन्हें 25-25 लाख के दो चेक दिए.

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा, यह नया नोट… 

 अवतार ने जब यह चेक अपने अकाउंट में डाले तो यह बाउंस हो गए. चेक बाउंस होने पर अवतार ने अलका और उनकी मां के खिलाफ मालेरकोटला कोर्ट में केस दर्ज करवा दिया.

क्रिकेटर उमेश यादव की यह फोटो, सोशल मीडिया पर क्यों मचा रही तहलका?

 मालेरकोटला कोर्ट ने साल 2015 में अलका और उनकी मां को दो साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले पर उन्होंने जमानत ले ली थी और संगरूर कोर्ट में अपील दायर की थी. लेकिन गुरुवार को संगरूर कोर्ट ने मालेरकोटला कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए दोनों को 2 साल की सजा सुना दी.

आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखे लिस्ट

Related Articles

Back to top button