Breaking News

ऐसे रखे अपने घर के फर्नीचर को मेंटेन..

furnitureआपके घर का फर्नीचर आपकी पर्सनैलिटी को भी दिखाता है। इसलिए इसे मेंटेन करके रखना जरूरी है। जानते हैं, इसे मेंटेन करने के कुछ टिप्स…

  • फर्नीचर पर जमी धूल को हर दिन साफ करें। उस पर मिट्टी की पर्त जमने न दें। लंबे समय बाद साफ करने पर मिट्टी के निशान रह जाते हैं।
  • प्लास्टिक फर्नीचर को अधिक समय तक धूप में न रखें। इससे फर्नीचर का रंग फीका पड़ जाता है और वे कड़े हो जाते हैं। कड़े होने पर ये बहुत जल्दी टूट जाते हैं। प्लास्टिक के फर्नीचर को साफ करने के लिए साबुन मिले पानी का प्रयोग करें। आप चाहें तो मुलायम ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • केन और बेंत के फर्नीचर को भी हर समय धूप में न रखें। इससे इनकी लाइफ कम हो जाती है।
  • अगर फर्नीचर मं पहिए लगे हैं तो पहियों पर समय-समय पर ऑयल व ग्रीस लगाती रहें। इससे पहिए आसानी से घूमते रहेंगे।
  • लकड़ी के फर्नीचरों पर कुछ वर्ष के अंतराल पर वार्निश व आवश्यकतानुसार पेंट करवाती रहें। इससे उनमें कीड़े नहीं लगेंगे। साथ ही फर्नीचर में चमक बनी रहेगी।
  • फर्नीचर में लगे नट-बोल्ट व पेंच आदि समय-समय पर चेक करती रहें। साथ ही उनमें आवश्यकतानुसार ऑयल व ग्रीस भी लगाती रहें।
  • फर्नीचर की मरम्मत करवाने में लापरवाही न करें। ऐसा करने पर बाद में अधिक खर्चा उठाना पड़ सकता है।
  • पुराने लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए आवश्यकतानुसार पानी में थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें। इसे किसी मुलायम कपड़े से फर्नीचर पर लगाएं।