Breaking News

खराब मौसम से नौ हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग….

काठमांडू, नेपाल में काठमांडू घाटी के पास खराब मौसम के चलते नौ हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करायी गयी। इन हेलीकॉप्टर में विदेशी पर्यटक सवार थे। नेपाल के एयरलाइंस ऑपरेटर एसोसिएशन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

एसोसिएशन के प्रवक्ता योगराज कंडेल ने कहा, “इन हेलीकॉप्टरों की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि इन सभी स्थानों पर घने कोहरे के कारण दृश्यता दर शून्य थी।” उन्होंने साथ ही कहा कि पूर्वी नेपाल के लुकला शहर के हवाई अड्डे में करीब 300 यात्री फंसे हुए हैं।

इन नौ हेलीकॉप्टरों में से चार हेलीकॉप्टर को कावरेपालंचोक जिले में उतारा गया जबकि अन्य पांच हेलीकॉप्टरों को रोसी खोला, धुलीखेल, रामेचाप, सिंधुली और सोलूखुंबू जिले में लैंड कराया गया।