Breaking News

गरीबी नही, आध्यात्म की कमी के कारण, किसान कर रहे आत्महत्या : श्री श्री रविशंकर

मुंबई,  आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि आध्यात्म की कमी किसानों की खुदकुशी का एक कारण है। यहां आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान किसानों की खुदकुशी के बारे में पूछे गए एक सवाल में जवाब में उन्होंने कहा, हमने विदर्भ के 512 गांवों में पदयात्रा की है और उस आधार पर हम कह सकते हैं कि केवल गरीबी किसानों की खुदकुशी का कारण नहीं है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

उनमें आध्यात्म की भी कमी होती है। आध्यात्मिक गुरु ने कहा, इसलिए मैं इस क्षेत्र (आध्यात्म) में काम करने वाले सभी लोगों से किसानों तक पहुंचने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि किसानों में आत्महत्या की मनोवृत्ति को खत्म करने के लिए योग और प्राणायाम जरूरी है।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त