चिड़ियाघर में शेरनी ने दिया तीन शावकों को जन्म

जूनागढ़, गुजरात के सर्वाधिक पुराने जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर में आज एक शेरनी ने तीन शावकों को जन्म दिया।

वरिष्ठ वन अधिकारी डी टी वसावड़ा ने बताया कि ये शावक डी 8 नाम की शेरनी और धारी शेर के प्रजनन से जन्मे हैं। चिड़ियाघर के निदेशक और उनकी पूरी टीम इन पर नज़र रख रही है। पिछले कुछ दिनों में इस चिड़ियाघर में आधा दर्जन से अधिक शेर शावकों का जन्म हुआ है।

उन्होंने बताया कि शेर शावकों का जन्म लेना वन्यजीव प्रेमियों और वन विभाग के लिए बेहद खुशी की बात है। उक्त चिड़ियाघर दुनिया में एशियाई शेरों की एकमात्र प्राकृतिक आवास कहे जाने वाले गिर वन के निकट स्थित है। इसमें मानवों पर हमला करने वाले ऐसे शेरों को भी रखा जाता है।