Breaking News

जनता, भाजपा को कभी न भूलने वाला सबक सिखायेगी–मल्लिकार्जुन खड़गे

mallikarjun_kharge_file_pic_650कलाबुर्गी, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद से दिक्कतों का सामना कर रहा आम आदमी पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी;भाजपाद्धके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन;राजगद्ध को कभी न भूलने वाला सबक सिखायेगी।
श्री खड़गे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा को गरीब विरोधी कदम नोटबंदी की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने नोटबंदी के बाद जाली नोटए आतंकवादी गतिविधियों और काला धन पर रोक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावे को चुनौती दी और सरकार से पूरे मामले के मद्देनजर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की । उन्हें यह बताना चाहिये कि अब तक कितने पुराने नोट नये नोट से बदले गये । कितने रुपये बैंकों में जमा हुये और कितने लोगों ने अपनी अघोषित आय की घोषणा की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि श्री माेदी को बताना चाहिये कि अब तक दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी और कितने लोगों की बैंकों के सामने कतार में लगे होने के दौरान मृत्यु हुई । उनके परिवार को राहत के रुप
में क्या दिया गया।
श्री खड़गे ने कहाएष्श्री माेदी ने सब कुछ 50 दिनों में ठीक हो जाने का भरोसा दिया था और एक जिम्मेदार विपक्षी
पार्टी की तरह हमने समय सीमा समाप्त हाेने का इंतजार भी किया । अब चूंकि समय सीमा समाप्त होे चुकी है और अब हमारे पास सरकार पर सब कुछ ठीक करने का दबाव डालने के सिवाय कोई और उपाय नहीं है ।ष्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *