Breaking News

देवी कुष्मांडा के स्वरुप का दर्शन कर भक्त हुए निहाल

भदोही,  बासंतिक नवरात्र के चौथे दिन शुक्रवार को भदोही जिले के गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित देवी मंदिरो में भक्तो की कतार लगी रही। मां दुर्गा का देवी कुष्मांडा के रुप में दर्शन पूजन किया गया। दर्शन पूजन कर निहाल हुए भक्तों के जयकारे मंदिर परिसर गूंजायमान रहा।

सदर महाल स्थित नगर के प्रमुख सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का श्रृंगार देवी चंद्रघंटा के रुप में किया गया,मां के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन करने के स्नान ध्यान कर श्रद्धालुओ के मंदिर पहुंचने का क्रम शुरु हुआ धीरे धीरे कतार लगती गई। मंगला आरती के साथ प्रातःकाल से शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम लगातार जारी रहा।

प्राचीन दुर्गा मंदिर,चौरा माता मंदिर, बंबा देवी, काली माता मंदिर काली महाल के साथ गंगा तट पर विराजमान मां शीतला धाम डेरवा, शक्ति धाम तिंलगा मे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।