Breaking News

देश में 81.85 करोड़ कोविड टीके लगे

नयी दिल्ली, देश में राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे के दौरान 81.85 करोड़ टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में मंगलवार को यहां बताया कि कोविड संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम 0.92 प्रतिशत हैं। यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

देश में फिलहाल कोविड संक्रमण के 3,09,575 मामले है। ये पिछले 184 दिनों में सबसे कम हैं।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 26,115 नए मामले सामने आयें है। स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 97.75 प्रतिशत है। मार्च 2020 के बाद से यह उच्चतम स्तर है। पिछले 24 घंटों में 34,469 रोगियों के ठीक होने से कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,27,49,574 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक 55 करोड 50 लाख 35 हजार से अधिक कोविड जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1413951 कोविड जांच की गयी।