Breaking News

धोखा देकर भाजपा ने सरकार बनाने का काम किया- अखिलेश यादव

लखनऊ,  भारतीय जनता पार्टी पर उत्तर प्रदेश में जनता को धोखा देकर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा ि जनता को कहीं ना कहीं लगा है कि उसे धोखा देकर (भाजपा की ओर से) सरकार बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा, पूरा का पूरा चुनाव धर्म और जाति के आधार पर लोगों के बीच नफरत फैलाकर लड़ा गया। धर्म और जाति के आधार पर जनता को लाभ देने की बात कहकर जनता से धोखे में वोट लिया गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए वह चुनाव आयोग से बैलट से ही चुनाव कराने की मांग करते हैं। अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) कब खराब हो जाए। सॉफ्टवेयर कब धोखा दे जाए.. मशीन पर कोई भरोसा नहीं कर सकता। हमें ईवीएम पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, हमें सौ प्रतिशत भरोसा अपने बैलट पर है। हमारी मांग है कि चुनाव बैलट से हो ..हम नहीं कहते कि ईवीएम अच्छी है या खराब।