Breaking News

नागालैंड में चुनाव प्रचार समाप्त, जानिये किसके किसके बीच मुकाबला?

कोहिमा,  नागालैंड के एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और मोकोकचुंग जिले के अंतर्गत अओन्गलेंडेन विधानसभा क्षेत्र ;सु के उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम चार बजे समाप्त हो गया। दोनों सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल को होगा।

नागालैंड की लोकसभा सीट के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार के एल चिशी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के उम्मीदवार एवं सांसद टोखेहो येपथोमी, नेशनल पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार हयिथुंग टुंगो और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ एम0 एम0 थ्रोमवा कोन्याक के बीच चौतरफा मुकाबला होगा।

अओन्गलेंडेन विधानसभा क्षेत्र ;सु के उपचुनाव में आईएनसी के उम्मीदवार एलेमजोंगशी लोंगकुमेर और पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलांयस के उम्मीदवार शरीनगेन लोंगकुमेर के बीच सीधी टक्कर होगी। नागालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि राज्य में कुल 12,09,613 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 6,13,409 और महिला मतदाता 5,96,204 हैं। डाक के जरिये मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 7,306 है जिनमें 7,236 पुरुष और 70 महिलाएं हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 2,067 स्थानों पर 2,227 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं।

अओन्गलेंडेन विधानसभा क्षेत्र ;सुद्ध के उपचुनाव में कुल 12,269 मतदाताओं में 6,098 पुरुष और 6,171 महिला हैं। डाक के जरिये मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 46 है जिनमें कोई महिला मतदाता नहीं है। उपचुनाव के लिए 15 स्थानों पर 16 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में चुनाव कराने में करीब 50 से 60 करोड़ रुपये खर्च होेंगे।