Breaking News

न्यूजीलैंड ने जारी की पहली जलवायु अनुकूलन योजना

वेंलिगटन, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली राष्ट्रीय अनुकूलन योजना बुधवार को शुरू की जो यह सुनिश्चित करेगी कि समुदायों के पास बढ़ते समुद्र , गर्मी और मौसम के अनुकुल स्वयं को तैयार करने के लिए जरुरी जानकारी हो।

जलवायु परिवर्तन मंत्री जेम्स शॉ ने बयान में कहा कि यह योजना लोगों को समुदाय आधारित पहलों और राष्ट्रीय स्तर की नीतियों और कानूनों के संयोजन के माध्यम से तैयार करने के लिए औजार उपलब्ध करायेगी ताकि जलवायु परिवर्तन होने पर भी उनका जीवन चल सकें।

उन्होंने कहा कि जलवायु जोखिमों के जवाब में सरकार अगले छह वर्षों में जो कदम उठाएगी तो यह 120 से अधिक कार्यों को एक साथ लाएगा और समुदायों के लिए एक ब्ल्यू प्रिंट उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा,“ जितनी जल्दी हम कार्य करेंगे यह कार्रवाई उतनी ही प्रभावी होगी।”
उन्होंने कहा कि यह योजना घर खरीदने वालों के लिए बेहतर जानकारी प्रदान करेगी।

जलवायु परिवर्तन के प्रभाव न्यूजीलैंड के स्थानीय समुदायों में महसूस किए जाते हैं। इस योजना से यह समुदाय सुरक्षित हो जाएगा और जीवन, आजीविका, घरों, व्यवसायों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा होगी।