न बिल एंट्री की जरूरत, न जीएसटी रिटर्न भरने की आवश्यकता,जानिए कैसे….


नई दिल्ली,न बिल एंट्री की जरूरत, न जीएसटी रिटर्न भरने की आवश्यकता,जानिए कैसे। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्यापारियों को आ रही दिक्कतों को ही रायपुर के युवाओं ने अपना स्टार्टअप बना लिया। रायपुर के सरोना में रहने वाले वामसी कृष्णा, एस स्वप्ना और विनय कुमार ने ‘अकाउंटिंग वाला’ नाम से स्टार्टअप शुरू किया है। इस स्टार्टअप की खासियत है कि इससे व्यापारियों को न ही बिल एंट्री करने की जरूरत है न ही जीएसटी का रिटर्न भरने की आवश्यकता।