Breaking News

पीएम मोदी ने कहा,सरकार देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले लिए

धर्मशाला, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है और पूरी ईमानदारी से नीतियों को लागू कर रही है।

नरेन्द्र  मोदी ने  यहाँ हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित वैश्विक निवेश सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास में राज्यों को आगे बढ़ा रही है और आज यहाँ जो कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह दर्शाता है कि अब राज्य भी विकास की दौड़ में शामिल हो चुके हैं।

उन्होनें कहा कि एक वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश में इस तरह के आयोजन की कोई कल्पना नहीं कर सकता था, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह कर के दिखाया है और यह प्रदेश प्रगति के रास्ते पर निकल चुका है।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कण-कण में उर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की असीमित मात्रा है लेकिन इनका दोहन नहीं किया गया है और इसी कारण प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ गया था लेकिन अब वह कमर कस चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य प्रगति करेंगे तो देश का विकास होगा और भारत विश्व के मानचित्र पर अपना स्थान हासिल कर लेगा।