Breaking News

विमान ईंधन ढाई फीसदी से अधिक महँगा

नयी दिल्ली, विमान ईंधन की कीमतों में आज ढाई प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की गई जिससे हवाई सफर और महँगा होने की आशंका है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से विमान ईंधन की कीमत 65,908.28 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले यह 64,118.41 रुपये प्रति किलोलीटर पर थी। इस प्रकार यहाँ विमान ईंधन 1,719.87 रुपये यानी 2.68 प्रतिशत महँगा हुआ है।

इससे पहले 01 जून को विमान ईंधन के मूल्य में करीब एक प्रतिशत की कटौती की गई थी जबकि 16 मई को पांच फीसदी और 01 मई को सात फीसदी के लगभग वृद्धि की गई थी।

मुंबई में विमान ईंधन का मूल्य 1,797.289 रुपये (2.89 प्रतिशत) बढ़कर 64,068.65 रुपये, कोलकाता में 1,734.37 रुपये (2.54 प्रतिशत) बढ़कर 70,005.86 रुपये और चेन्नई में 1,804.19 रुपये (2.75 प्रतिशत) बढ़कर 67,519.93 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुँच गया।