Breaking News

विस्फोट मामले में निर्णय से पता लगती है आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिबद्धता – भाजपा

नयी दिल्ली,  भाजपा ने मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बारे में एक विशेष अदालत के आज आये निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को दंडित करने के बारे में भारत की अडिग प्रतिबद्धता का पता चलता है। इससे पहले मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने अबु सलेम को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ साथ इस मामले में ताहिर मर्चेन्ट और फिरोज अब्दुल रशीद खान को मृत्युदंड सुनाया।

योगी सरकार के एक मंत्री ने, शादी का कराया पंजीकरण

अब इस बैंक में जमा करें टमाटर, 6 महीने बाद पाएं 5 गुना ज्यादा

 इसके साथ ही करीमुल्ला खान को आजीवन कारावास एवं पांचवें आरोपी रियाज सिद्दीकी को दस साल की जेल की सुनाई। भाजपा के प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हन ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ऐसे समय में जबकि मोदी सरकार आतंकवाद को वैश्विक एजेंडा के शीर्ष पर लायी है इस निर्णय से भारत के आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को दंडित करने के बारे में भारत की अडिग प्रतिबद्धता का पता चलता है।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 उन्होंने कहा कि निर्णय से उन 257 लोगों के परिजनों के साथ भी न्याय हुआ है जिन्होंने इन विस्फोटों में जान गंवायी थी। राव ने कहा कि इस निर्णय से सरकार की आतंकवाद के सभी स्वरूपों के विरूद्ध लड़ाई की प्रतिबद्धता को और मजबूती मिली है।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

इस्तीफों की लगी झड़ी, सपा के बाद, अब बसपा एमएलएसी ने भी दिया इस्तीफा