Breaking News

संजय राउत ने कहा ,अपने कोट बेचकर चुका सकते हैं किसानों का कर्ज

नई दिल्ली, महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर पीएम मोदी अपने कोट बेच दें तो किसानों का कर्ज चुकाया जा सकता है। महाराष्ट्र के नांदुरबार में आयोजित किसान सम्मेलन में उन्होंने यह बात कही।

भारत, दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर, सेमीफाइनल में पहुंचा

मोबाइल पर बात करते दिखे चालक तो, भेजे फोटो, मिलेगा इनाम-परिवहन मंत्री , यूपी

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री रोज जो नए-नए कोट पहनते हैं, अगर उन्हें बेच दें तो किसानों के कर्ज चुकाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कल तक हम किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को गालियां देते थे लेकिन 3 साल पहले जो लोग गाजे-बाजे के साथ सत्ता में बैठे, वो भी चोर ही निकले।

राजग में सब कुछ ठीक नहीं, बीजेपी के सहयोगी, राजद के सम्पर्क में- तेजस्वी यादव

 योगी सरकार के खिलाफ , कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने किया प्रदर्शन

राउत ने कहा कि अब सरकार से हिसाब मांगा जा रहा है तो उन्हें शिवसेना की बातें चुभ रही हैं। वहीं फडणवीस कैबिनेट में शिवसेना के मंत्री दादा भुसे ने आरोप लगाया कि किसानों की कर्ज माफी अक्टूबर तक करने की मुख्यमंत्री की घोषणा चोर के घर भोजन जैसी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ किसानों की कर्जमाफी को मंजूरी दे दी है। इसके तहत छोटे किसानों का कर्ज तत्काल रूप से माफ किया जाएगा, जबकि बड़े किसानों की सशर्त कर्जमाफी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, यूपी की शिक्षा व्यवस्था की खोली पोल

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में व्यस्त हैं, भाजपा सरकारें – मायावती