Breaking News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 93 नए मरीज, सबसे ज्यादा इस जिले से?

देहरादून,  उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 93 नए मरीज मिले जिससे महामारी से पीडितों का आंकडा 1655 पर पहुंच गया वहीं इस बीमारी के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी ।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में सर्वाधिक 33 मामले टिहरी गढवाल जिले से हैं जबकि 29 मामले देहरादून और 16 मामले हरिद्वार जिले से सामने आए हैं ।

नए मामलों में से ज्यादातर मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली, गाजियाबाद जैसे शहरों से लौटे लोग हैं । देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज के चार स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक और कोरोना वायरस मरीज की बुधवार को मौत हो गयी जिससे प्रदेश में संक्रमितों लोगों की मौत का आंकडा 16 हो गया। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के 52 वर्षीय मरीज को नौ जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह यकृत की बीमारी से ग्रस्त था । मृत्यु के बाद की गयी कोरोना वायरस जांच में वह संक्रमित पाया गया ।